UNDU (Undoo)

India / Rajasthan / Pokaran / Undoo
 Upload a photo

Mera Gaon Mera Desh....
Devendra Choudhary 9414756120
kalinga.theking@gmail.com
उण्डू और हनुमान्पुरा रा सब लोगां ने म्हारा घणा - घणा राम राम।
आपरौ - देवेन्द्र चौधरी
Nearby cities:
Coordinates:   26°19'51"N   71°40'25"E

Comments

  • Aap sabhi ko bhartiya vikram sanwant -2069 ki hardik subhkamnayen. -RAWAT GARG UNDU ( P R E S S ) SHREE GARG PATHUK CLUB, 04 GARGAWAS RAJBERA, POST-UNDU, TECH.-SHIV, BARMER 344701 (RAJ.) MO. 09414942344
  • सभी देशवासियोँ को चैत्र नवरात्रा व नव विक्रम संवत 2069 की शुभकामनाएं । - रावत गर्ग गोयल (पत्रकार) प्रदेशाध्यक्ष- अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो श्रोता (रजि.)राजस्थान मुपो. 04राजबेरा, पो.उण्डू, तह. शिव,जिला बाड़मेर पिन 344701 राज. मो. 09414942344 09784776542
  • समस्त देशवासियों को वि.सं. 2069 व चैत्र नवरात्रा सहित सभी तीज-त्योंहारों की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं । -सुश्री जशोदा मोनिका गर्ग ( राष्ट्रीय आवार्डी, पत्रकार, लेखिका,साहित्यकार,कवियत्री) द्वारा डा.बबीता गर्ग (IMS) 04 मुस्काननगर,पो.उण्डू वाया-सुरसागर,पंस-मंडोर, तह./जिला जोधपुर (राज.) पिन-342024 मो. 09571550926 07597002842
  • सभी प्रदेशवासियों को 'राजस्थान दिवस' की शुभकामनाएं । - सुश्री जशोदा मोनिका गर्ग पत्रकार द्वारा डा.बबीता गर्ग IMS नि. मुस्काननगर, पोस्ट केरु,वाया सूरसागर, पंस. मंडोर,तहसील व जिला जोधपुर 342024 राज.
  • नई दिल्ली । 14अप्रेल । सर्वधर्म समभाव राष्ट्रीय एकात्मक समिति नई दिल्ली की शाखा ने राजस्थान के जोधपुर जिले के केरु निवासी सुश्री जशोदा मोनिका गर्ग सुपुत्री थानारामजी गंडेर को राष्ट्रीय सर्वोदय सम्मान-2012 हेतु चयनित किया हैँ। समिति हर वर्ष उत्क्रष्ट समाज सेवा करने वाले व्यक्ति को सम्मानित करती है। समिति की प्रवक्ता डा.नीलम जैन ने बताया कि यह सम्मान 25 जून को नई दिल्ली मे समिति के राष्ट्रीय कार्यक्रम मेँ लोकसभाध्य्क्षा मीराकुमार द्वारा प्रदान किया जायेगा । उन्होनेँ बताया कि सुश्री जशोदा पत्रकारिता के साथ साहित्यकार व अच्छी लेखिका है तथा देश के कोने-कोने से प्रकाशित होने वाली पत्र-पत्रिकाओं मे साहित्य लेखन करती हैँ व भारतीय प्रसारण विभाग "आकाशवाणी" के कई केन्द्रों पर इनके विचार,आलेख आदि प्रसारित होते रहते हैँ।सुश्री जशोदा को पिछले वर्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने वीरांगना सावित्री बाई फुले राष्ट्रीय फैलोशिप सम्मान-2011 से सम्मानित किया था। इनको सामाजिक क्षेत्र में विशेष उल्लेखनीय सेवा व बहुपयोगी दर्शन को देखते हुए समिती ने सर्वसम्पति से सम्मानित करने का निर्णय लिया हैँ । अखिल भारतीय श्री गर्ग रेडियो के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष रावत गर्ग उण्डू ने बताया कि बहन सुश्री जशोदा मोनिका गर्ग अभी जेएनवी विश्वविद्यालय जोधपुर से बीए,बी.एड करने के साथ डब्बल एम.ए. (अर्थशास्र) इतिहास की परीक्षा दी हैँ,व भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही हैँ ।
  • Show all comments
This article was last modified 17 years ago