Sector 109

India / Haryana / Faridabad /
 Upload a photo

55 गांवों में बनेंगे नए सेक्टर Nov 16, 12:58 am बिजेंद्र बंसल, फरीदाबाद राज्य सरकार ने प्रस्तावित मास्टर प्लान 2031 को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। अब जिला लेबल कमेटी (डीएलसी) की बैठक में इस मास्टर प्लान में चुने हुए प्रतिनिधियों के अलावा अन्य गणमान्य लोग सिफारिशें प्रस्तावित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्टेट लेबल कमेटी (एसएलसी) की बैठक में इस मास्टर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। राज्य सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी देने से पहले जिला नगर योजनाकार के मास्टर प्लान में संशोधन किया कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) भी प्रस्तावित औद्योगिक सेक्टरों के साथ लगती रिहायशी जमीन में गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए रिहायशी सेक्टर विकसित करेगा। 72 नए सेक्टर होंगे विकसित मास्टर प्लान 2021 में 91 सेक्टर हैं। वहीं मास्टर प्लान 2031 में 92 सेक्टर से लेकर 158 तक सेक्टर प्रस्तावित हैं। इनमें सेक्टर-92, 93, 95, 109 व 156 को दो हिस्सों में विभाजित किया है। इनमें 92ए, 93ए, 95ए, 109ए व 156ए सेक्टर हैं। इस तरह जिले में 72 नए सेक्टर विकसित किए जाएंगे। ये सेक्टर 2031 तक जिला की अनुमानित आबादी 42 लाख के लिए होंगे। मास्टर प्लान से अवैध कालोनाइजेशन पर रोक : डीटीपी जिला नगर योजनाकार (प्रवर्तन) सुधीर चौहान कहते हैं कि 2031 के मास्टर प्लान की सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी हो जाएगी, तब अवैध कालोनाइजेशन पर पूरी तरह रोक लग जाएगी। इससे फरीदाबाद में बढ़ता स्लम एरिया भी रुक जाएगा क्योंकि इसमें रिहायशी, औद्योगिक व संस्थागत अलग-अलग सेक्टरों के लिए 2031 तक की अनुमानित आबादी के लिए योजना बनाई गई है। प्रस्तावित सेक्टरों में होगी इन गांवों की जमीन गांव प्रस्तावित सेक्टर नचौली 94 कांवरा 95 कांवरा व बदरपुर सैद 95ए बदरपुर सैद 96 ताजूपुर 97 खेड़ीकलां 98 फत्तूपुरा 99 फत्तूपुरा व ताजूपुर 100 शाहबाद 101 बुआपुर 102 सदपुरा 103 व 104 सदपुरा व तिगांव 105 तिगांव व भैंसरावली 106 बदरौला 107 तिगांव 108 तिगांव व नवादा 109 व 109ए बुखारपुर 110 व 111 प्रहलादपुर माजरा व बदरौला 112 जुन्हैडा 113 व 114 दयालपुर 115 (मच्छगर- संस्थागत 116 सोतई 117 व 118 फंफूदा 119 व 123 दयालपुर व गड़खेडा 120 गडखेड़ा 121 व 122 बहवलपुर 124 व 125 शाहपुर कलां 126 शाहपुर कलां-औद्योगिक 127 लडौली-औद्योगिक 128 पन्हैडा खुर्द- औद्योगिक 129 व 130 पन्हैडा खुर्द व नराहवली- जन उपयोगी सेवाओं के लिए) 131 नरियाला-ट्रांसपोर्ट व कम्यूनिकेशन 132 पन्हैडा कलां-औद्योगिक 133 फतेहपुर बिल्लोच-औद्योगिक 134 फतेहपुर बिल्लोच व डीग-ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन 135 डीग-औद्योगिक 136 व 137 सागरपुर-औद्योगिक 138 सागरपुर व सुनपेड- रिहायशी 139 शाहपुरा 140 मलेरना 141 व 142 जाजरू-औद्योगिक 143 प्याला-औद्योगिक 144 शाहपुर- ट्रांसपोर्ट एंड कम्यूनिकेशन 145 सीकरी, नंगला जोगियान 146 हरफला-औद्योगिक 147 भनकपुर-औद्योगिक 148 नंगला जोगियान 149 खंडौली-औद्योगिक 150 भनकपुर-औद्योगिक 151 करनेरा-औद्योगिक 152 करनेरा व समयपुर-औद्योगिक 153 व 154 मादलपुर-औद्योगिक 155 मादलपुर व कुरैशीपुर-औद्योगिक 156,156ए खेड़ी गुजरान-रिहायशी 157 बाजरी- संस्थागत 158
Nearby cities:
Coordinates:   28°20'27"N   77°23'13"E
This article was last modified 8 years ago