Dadri

India / Uttar Pradesh / Khatauli /
 Upload a photo

" भारत की राजधानी दिल्ली , गुर्जरों की राजधानी "दादरी",--ये एक ऐसी कहावत है जो आजसे करीब दो शतको पहले बनी थी और आज भी बनी हुई है चूँकि जिस प्रकार प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नही होती,अत : उसी प्रकार यह सिद्ध करने की आवश्यकता नही है कि दादरी को क्यों गुर्जरों की राजधानी कहा जाता है ! ये बात समस्त गुर्जर समुदाय को सर्वमान्य है ,ये गाँव अपने नियमों व् आदर्शो के कारण समस्त गुर्जर समाज में विख्यात है, जहा एक ओर इस गाँव में समस्त मेरठ मंडल एवं सहारनपुर मंडल के अन्य गावों की तुलना में सबसे ज्यादा स्नातक हैं, वही दूसरी ओर यह गाँव अपने पूर्वजो द्वारा किये गये आदर्श कार्यो के कारण ना केवल गुर्जर समाज में बल्कि ठाकुर व् जाट समाज में भी अपना विशिष्ट स्थान रखता हैं और निरंतर प्रगति की राह पर चलायमान हैं. इस गाँव की भोगोंलिक स्तिथि भी इसको एक अपना वर्चस्व कायम रखने में सहायता करती हैं क्योंकि यह गाँव राष्टीय राजमार्ग -58 के दोनों तरफ स्तिथ हैं , ध्यातव्य है कि राष्टीय राजमार्ग 58 दिल्ली - हरिद्वार -देहरादून राजमार्ग है. इस राजमार्ग के कारण परिवहन व्यवस्था सुचारू रूप से कार्य कर रही है, जो इस गाँव के विकास में एक बड़ा योगदान करती है, यह गाँव मेरठ जिले का अंतिम गाँव भी है ,इस गाँव की सीमा राष्टीय राजमार्ग पर जिला मेरठ व् मुज्जफरनगर की सीमा का निर्माण करती है.यहाँ की जनसँख्या लगभघ 5850(census-2011) हैं.Uttar Pradesh State. Meerut District. Population: 5240 inhabitants (World Gazetteer, census 2001).
Nearby cities:
Coordinates:   29°12'42"N   77°43'0"E

Comments

This article was last modified 11 years ago