Baba Udas Nath Temple

India / Haryana / Palwal /
 Upload a photo

BABA UDAS NATH TEMPLE JAI BANI WALE BABA, FAMOUS BANI MANDIR MEETING ALL THE SPRITUAL NEEDS OF THE VILLAGERS AND REGIONALS
Nearby cities:
Coordinates:   28°10'38"N   77°23'32"E

Comments

  • hi
  • jai baba bani wale ki
  • jai Bani wale ki jai ram dash maharaj ki
  • जय उदास नाथ जी की : कहानी तब की है जब बाबा अलावलपुर आये थे. अलावलपुर आने से पहले बाबा कुरारा गांव गये थे वहा जाकर बाबा ने समाधि के लिये जगह मांगी थी ओर वहां के लोगो ने बाबा को कहा की हमे तो ईस जगह पर पूरा गांव बसाना है तुम कहीं ओर जाओ उस समये उस गांव मे 9 घर थे ब बाबा ने कहा की कुरारा भूरारा बसे ना उज्जेर होए. उनकी वाणी सत्य हुए ओर आज भी उस गांव मे उन ही 9 घरो की पीडियां ही बस्ती है . उसके बाद बाबा जनोली गांव गये उन्होने वहा पीने के लिये पानी मांगा था लेकिन अपने मद मे चूर ग्वलो (गाय चराने वाले ) ने मजाक मे उनसे कहा की बाबा आगे जाओ यहाँ का पानी तो खारा है लेकिन बाबा सब जानते थे की यहाँ का पानी तो मीठा है. बाबा गर्मी की वजह से परेसान थे ओर उन्होने उनको कहा की अगर यहाँ का पानी खारा है तो खारा ही रहेगा . तभी से जनोली का पानी खारा है ओर जनोली की सीमा से निकलते ही पानी मीठा उसके बाद बाबा उदास नाथ अलावलपुर गांव गये जहां अब बाबा का मंदिर है बाबा ने वहा भी पानी ही मांगा किसी बुजुर्ग ने बाबा से कहा की बाबा यहाँ जंगल मे तो पानी नही है हम गांव से पानी मंगवा देते है आप पेड़ के नीचे आराम कर लो बाबा ने कहा की जो सामने कुआ है उससे पानी ले आओ . बुजुर्ग ने बाबा को बताया की बाबा ए कुआ तो जहरीला है ईसका पानी पीने से तो क्या ईसकी मुडेर पर अगर पंछी आ जाये तो भी वो मर जाता है बाबा मुस्कराये ओर बोले की जो गाय सामने चर रही है उसका दूध निकल कर लाओ . बुजुर्ग बड़ा ही सहन शील था उसने बाबा को बताया की बाबा अभी ईस गाय ने तो बच्चा भी नही दिया तो ए दूध नही देगी . बाबा बोले तुम दूध निकालो तो सही . बुजुर्ग ने बाबा का मन रखने के लिय गाय के नीचे से दूध निकलने लगे गाय ने दूध दिया ओर सभी चकित रह गये बाबा का जय कारा बोला ओर उन्हे गांव ले आए सभी ए सुन कर द्न्ग रह गए थे फिर सभी ने मिलकर बाबा को गांव मे ही रहने के लिये आग्रह् किया बाबा मान गये ओर उन्होने गांव के बाहर वन मे समाधि लेने का निर्णय किया जहां आज बाबा का मंदिर है लोग उसे बनी वाले का मंदिर भी कहते है . ए बातें बुजुर्गो से सुनी है ओर वक्त की कमी के कारण् छोटा करके लिख रहा हूँ अगर कोई गलती हुई हो तो माफ करना
  • Jai bani wala baba ki jai Ho
This article was last modified 10 years ago