सोमनाथ मंदिर (Somnath)
India /
Gujarat /
Patan /
Somnath
World
/ India
/ Gujarat
/ Patan
जगत / भारत / गुजरात / जूनागढ़
शिव मंदिर, ज्योतिर्लिंग, हिंदू मंदिर, रोचक / दिलचस्प जगह
सोमनाथ मंदिर एक महत्वपूर्ण हिन्दू मंदिर है जिसकी गिनती १२ ज्योतिर्लिंगों में होती है । गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र के वेरावल बंदरगाह में स्थित इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण स्वयं चन्द्रदेव ने किया था । इसका उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है । इसे अब तक १७ बार नष्ट किया गया है और हर बार इसका पुनर्निर्माण किया गया ।
dainiktribuneonline.com/2011/10/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A...
सोमनाथ का बारह ज्योतिर्लिगों में सबसे प्रमुख स्थान है। सोमनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल है। मंदिर प्रांगण में रात साढे सात से साढे आठ बजे तक एक घंटे का साउंड एंड लाइट शो चलता है, जिसमें सोमनाथ मंदिर के इतिहास का बडा ही सुंदर सचित्र वर्णन किया जाता है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का और भी महत्व बढ गया। ऐसी मान्यता है कि श्रीकृष्ण भालुका तीर्थ पर विश्राम कर रहे थे। तब ही शिकारी ने उनके पैर के तलुए में पद्मचिन्ह को हिरण की आंख जानकर धोखे में तीर मारा था। तब ही कृष्ण ने देह त्यागकर यहीं से वैकुंठ गमन किया। इस स्थान पर बडा ही सुन्दर कृष्ण मंदिर बना हुआ है।
dainiktribuneonline.com/2011/10/%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A...
सोमनाथ का बारह ज्योतिर्लिगों में सबसे प्रमुख स्थान है। सोमनाथ मंदिर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन स्थल है। मंदिर प्रांगण में रात साढे सात से साढे आठ बजे तक एक घंटे का साउंड एंड लाइट शो चलता है, जिसमें सोमनाथ मंदिर के इतिहास का बडा ही सुंदर सचित्र वर्णन किया जाता है। लोककथाओं के अनुसार यहीं श्रीकृष्ण ने देहत्याग किया था। इस कारण इस क्षेत्र का और भी महत्व बढ गया। ऐसी मान्यता है कि श्रीकृष्ण भालुका तीर्थ पर विश्राम कर रहे थे। तब ही शिकारी ने उनके पैर के तलुए में पद्मचिन्ह को हिरण की आंख जानकर धोखे में तीर मारा था। तब ही कृष्ण ने देह त्यागकर यहीं से वैकुंठ गमन किया। इस स्थान पर बडा ही सुन्दर कृष्ण मंदिर बना हुआ है।
विकीपेडिया लेख: http://hi.wikipedia.org/wiki/सोमनाथ_मन्दिर
आसपास के शहर:
ध्रुवीय निर्देशांक: 20°53'15"N 70°24'7"E
- सोमनाथ मंदिर प्रवेश द्वार
- भोजनालय 0.1 कि.मी.
- बाण स्तंभ 0.1 कि.मी.
- श्री बालाजी मंदिर 0.4 कि.मी.
- गौरीकुंड 0.4 कि.मी.
- हरिहरन वन 0.8 कि.मी.
- श्री गीता मंदिर 1.4 कि.मी.
- श्री शीतला माताजी मंदिर 3 कि.मी.
- Arjan Chabhad Ajotha 6.2 कि.मी.
- ' 6.5 कि.मी.