Maa Kali Temple (Indore)

India / Madhya Pradesh / Indore
 Upload a photo

The Khajrana Kali temple. Walking distance from Khazrana Ganesh Temple. A very nice, calm, soothing & must visit place.
Nearby cities:
Coordinates:   22°43'56"N   75°54'39"E

Comments

  • i love kali temple
  • Jai Maa Kaali !!!!!!!!!!!!!!
  • इंदौर। खजराना के कालिका मंदिर की देवी भक्तों में बड़ी प्रतिष्ठा है। शारदीय और चैत्र नवरात्र मे इस मंदिर में भीड़ उमड़ती है। मंदिर की स्थापना इंजीनियर और काली भक्त श्याम बापूजी ने 1976 मे की थी, तब यहां मां काली की छोटी प्रतिमा थी। 1984 में उन्होंने राजस्थान के छितोली गांव से संगमरमर की 9 फीट ऊंची प्रतिमा मंगवाई थी। इस की प्राण-प्रतिष्ठा 1987 में की गई। तब से यहां प्रतिदिन यज्ञ, महाआरती होती है। बापूजी ने बताया, मंदिर बनवाने के लिए उन्होंने अपनी चार फैैक्टरियों में से तीन को बेच दिया था। आमतौर पर महाकाली की प्रतिमाएं भयावह रूप में दिखती है, लेकिन इस मंदिर में काली मां शांत और सौम्य स्वरूप मे है। श्याम बापू ने बताया, देश में कहीं भी महाकाली की इतनी बड़ी प्रतिमा नहीं हैं। कोलकाता की विख्यात काली प्रतिमा भी सात फीट की है। इसकी एक विशेषता यह भी है कि यह काले संगमरमर की एक ही पत्थर पर बनी हुई है। मंदिर की डिजाइन इस प्रकार बनाई है कि भक्त कहीं भी खड़ा हो उसे पूरे दर्शन हो जाते हैं।
This article was last modified 16 years ago