गंधेश्वर मंदिर (Sirpur)

India / Chhattisgarh / Arang / Sirpur
 ऐतिहासिक, शिव मंदिर
 फोटो अपलोड करें

महानदी के तट पर स्थित इस मंदिर का प्राचीन नाम गंधेश्वर था । यह सतत् पूजित पूजित शिव मंदिर है । इस मंदिर का प्रवेश द्वार मूल रुप से विद्यमान है तथा उभय द्वारशाखाओं पर शिवलीला के अनेक दृश्य प्रदर्शित हैं । मंदिर के मंडप का निर्माण प्राचीन मंदिरों एवं विहारों से प्राप्त स्तंभों से किया गया है । मराठा काल में जीर्णोद्धार के कारण इस मंदिर का मौलिक स्वरुप विलुप्त हो चुका है । मंदिर परिसर में विभिन्न भग्नावशेषों से प्राप्त - बुद्ध, नटराज, उमा-महेश्वर, वराह, विष्णु, वामन, महिषासुरमर्दिनी, नदी देवियां आदि की कलात्मक प्रिमायें और खंडित अभिलेख सुरक्षित रखी गई हैं । गंधेश्वर मंदिर में प्रस्थापित शिवलिंग का प्रतिदिन नियमित रुप से पुष्पों द्वारा आकर्षक श्रृंगार किया जाता है ।
आसपास के शहर:
ध्रुवीय निर्देशांक:   21°20'56"N   82°10'47"E
  •  92 कि.मी.
  •  337 कि.मी.
  •  385 कि.मी.
  •  390 कि.मी.
  •  406 कि.मी.
  •  454 कि.मी.
  •  463 कि.मी.
  •  470 कि.मी.
  •  586 कि.मी.
  •  931 कि.मी.
इस लेख को अंतिम 11 साल पहले संशोधित किया गया था